भेल हरिद्वार के खिलाफ विभिन्न यूनियनो ने प्रदर्शन क्यों किया?

मजदूरों की सुविधाओं में कटौती को लेकर बीएचईएल की ट्रेड यूनियनो ने प्रदर्शन किया


भेल प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न श्रमिक संगठनों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन हरिद्वार। भेल हीप एवं सीएफएफपी की 9 यूनियनों ने भेल हरिद्वार ट्रेड यूनियन संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में मंगलवार को सीएफएफपी गेट पर भेल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। घंटेभर के कार्यक्रम में यूनियन नेताओं ने भेल प्रबंधन पर यूनियन के कुछ स्थानीय नेताओं से सांठ-गांठकर मजदूरों की सुविधाओं में कटौती का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्क्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि भेल प्रबंधन ने मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं में एलाउंस, महंगाई भत्ता, कैंटीन सब्सिडी, ट्रांसपोर्ट सब्सिडी, ईएल नकदीकरण आदि में कटौती कर दी है। उन्होंने कोविड-19 महामारी के फलस्वरूप सभी कर्मचारियों के लिए एक करोड़ रूपये का टर्म इंश्योरेंस कराने की मांग की। बीएमएस (हीप) के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि डीए को सीज करना और पर्क्स में 50 प्रतिशत कटौती किया जाना वेतन समझौते का पूर्णतः उल्लंघन है। वेतन समझौते के अनुसार पूरा 31 प्रतिशत पर्क्स का भुगतान किया जाए। हैवी इलैक्ट्रिकल्स् मजदूर यूनियन के महामंत्री मोहित शर्मा ने कहा कि भेल की ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निदान एवं पीपी के भुगतान के लिए कॉरपोरेट स्तर पर संयुक्त समिति की बैठक तत्काल बुलाई जाए। इसके साथ ही साथ भेल हरिद्वार में कैंटीन सुविधा पूर्व की भांति शुरू की जाए।भेल कर्मचारी परिषद् के महामंत्री अमित चैहान ने कहा कि वर्ष 2018-2019 के बोनसध्एसआईपी की दूसरी किस्त ज्वाइंट कमेटी के निर्णयानुसार मार्च के वेतन में 1 अप्रैल 2020 को मिली चाहिये थी, लेकिन वह अभी तक नहीं मिला है। बोनस की राशि का तत्काल भुगतान किया जाए।प्रदर्शन में सीएफएफपी फाउण्ड्री फोर्ज मजदूर संघ के महामंत्री रविंद्र कुमार, हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्कर्स ट्रेड यूनियन के उपाध्यक्ष रवि कश्यप, राकेश मालवीय, बीएमएस हीप के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, महामंत्री संदीप कुमार, हैवी इलैक्ट्रिकल्स् मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम कुमार, महामंत्री मोहित शर्मा, भेल कर्मचारी परिषद् के उपाध्यक्ष विरेन्द्र अवस्थी, महामंत्री अमित चैहान समेत सीएफएफपी श्रमिक यूनियन, श्रमिक यूनियन हीप, फाउण्ड्री फोर्ज वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत