भीमगोडा में कल गठित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भीमगोडा खडखड़ी व्यापार मंडल की कार्यकारिणी ने बाहर का रास्ता दिखाया

भीमगोड़ा ,खड़खड़ी व्यापार मंडल को तोड़ने की कोशिश करने वालों की निंदा की


जिला स्तर पर व्यापार मंडल की धड़े बाजी अब खुल कर सामने आ गई है जहा कल भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मंडल के गठन की घोषणा एक धड़े ने की जिसमे अज़य अरोड़ा को अध्यक्ष और अनुज गुप्ता को महामंत्री मनोनीत किया गया वहीं इसी क्षेत्र के व्यापारियों की एक बैठक स्थानीय होटल में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मंडल के 06 माह पूर्व चुने गए अध्यक्ष विकास शर्मा ने की एवं बैठक का संचालन महामंत्री गौरव सचदेवा ने किया । बैठक में कल गठित व्यापार मंडल का विरोध किया गया जिन लोगों ने व्यापार मंडल की एकता को तोड़ने का प्रयास किया उनको सर्वसहमति के निर्णय से व्यापार मंडल से निष्कासित किया गया आज बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी व्यापारी एकजुट हैं और जिन लोगों ने व्यापार मंडल की ताकत को तोड़ने का प्रयास किया था उनको भीमगोडा खड़खड़ी के सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर व्यापार मंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है ,व्यापारी एकता को तोड़ने की घोर निंदा की गई भविष्य में हम सभी व्यापारी एकजुट होकर भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मंडल की पूर्व कार्यकारिणी पर विश्वास जताते हुए पहले की तरह व्यापारी हित में कार्य करते रहेंगे व्यापारिक हितों को जो भी प्रयास होगा वह पुनः पहले की तरह प्रयासरत रहेगा अंत में भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने व्यापारी एकता को तोड़ने वाले व्यापारी साथियों का बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए व्यापारी एकता को मजबूत करने का निर्णय लिया। निर्मल चौहान ,दीपक गुप्ता ,मोहित रस्तोगी ,गुरप्रीत सचदेवा, अखिल गुप्ता, पंकज सुखीजा ने यह कहा कि की पांच से छह व्यक्तियों द्वारा गठित स्वयंभू व्यापार मंडल बनाने वाले व्यापारियों की हम निंदा करते है । बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष विकास शर्मा महामंत्री गौरव सचदेवा कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया कार्यकारी अध्यक्ष डॉ श्याम लाल पुरी ,राजकुमार, तरुण नैयर, आनंद सागर ,संजय जैन ,अमित जैन ,गुरप्रीत सचदेवा, डीपी शर्मा ,देवेंद्र गोयल, मोहित रस्तोगी , वैभव सुखीजा ,सन्नी अरोड़ा गुलशन भादवा ोगेश अरोड़ा ,सुभाष अधलक्खा ,पवन बंसल,अंकुर वर्मा, उमेश बेदी ,पंकज नैयर ,अनुज गिरी ,अनिल अग्रवाल ,हरि शरण बजाज ,अनिल शर्मा, अंकन जैन ,राजेंद्र गोस्वामी ,अरिहंत जैन, विकास कुमार ,हर्ष पूरी ,रवि कट्टर ,हरनाम सिंह ,अविनाश वर्मा, गोपाल, टिंकू ,रविंदर, अभिषेक गुप्ता मनोज जैन ,सौरभ अग्रवाल, रजत भारद्वाज ,मोहित गुप्ता ,राजीव गुप्ता ,के.के गर्ग आदि व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत