भीमगोड़ा - खडखड़ी व्यापार मंडल ने पुनः सैनिटाइजेशन कराया

व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर पूरा बाजार सैनिटाइजेशन कराया


 सभी व्यापारियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए महामंत्री गौरव सचदेवा के प्रयास से सैनिटाइजेशन का कार्य संपन्न हुआ जिसमें मुख्य सहयोगी रहे एशियन पेंट्स सेफ सर्विस पेंटिंग हरिद्वार के ऋषभ शर्मा ने भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ सभी दुकानदारों के यहां सैनिटाइज किया। खड़खड़ी भीमगोडा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा व महामंत्री गौरव सचदेवा ने कहा कि जो कार्य नगर निगम को करना चाहिए वह कार्य व्यापारी स्वयं अपनी ओर अपने क्षेत्र की सुरक्षा की दृष्टि से अपने अपने क्षेत्रों (बाजारों) में कर रहे हैं , भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मंडल के तत्वावधान में कई बार बाजार को सनेटाईजर किया जा चुका है । नगर निगम का तो इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं है, कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ साथ बरसात शुरू होने पर डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी भी दस्तक दे चुकी है । लेकिन नगर निगम गहरी नींद में सोया हुआ है ,इस अवसर पर अनुज गिरी, अरिहंत जैन, अमित जैन ,दीपक गुप्ता, निर्मल चौहान, राजीव गुप्ता ,वैभव सुखीजा, पंकज नैयर ,आनंद सागर, देव भूषण पांडे, सौरभ अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, ,गर्वित सूरी, अजय जैन, मोहित रस्तोगी , साजन ,योगेश अरोड़ा, अमन, पंकज सुखीजा ,रविंदर परमार, गिरीश नेगी ,रवि खट्टर ,शांति स्वरूप पांडे आदि सभी व्यापारियों ने सहयोग दिया ।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत