बसंत भवन के शिव मंदिर का ताला नहीं खुला तो आंदोलन होगा?

खडखड़ी -भीमगोडा के व्यापारियों ने बसंत भवन खड़खड़ी मे बंद शिव मंदिर का ताला खोलने की मांग की 


भीमगोड़ा खड़खड़ी के व्यापारी ,अनुज गुप्ता के नेतृत्व में मुल्तान जोत सभा खडखड़ी  पर इकट्ठा हुए और बसंत भवन में बंद पड़े शिव जी के मंदिर को खुलवाने के लिए प्रदर्शन किया । नवगठित भीमगोड़ा व्यापार मंडल के महामंत्री अनुज गुप्ता ने कहा कि राम के नाम पर व मंदिर बनवाने के नाम पर वोट मांगने वाली सरकार ने शिव जी के इस मंदिर पर ताला लगवा रखा है जहां सरकार का काम लोगों को बसाना होता है वही उत्तराखंड की सरकार लोगों को उजाड़ कर दर -दर भटकने पर मजबूर कर रही है पिछले 1 वर्ष से दर्जन भर ज्यादा लोग अपने व्यवसाय से वंचित हैं।  अनुज गुप्ता ने कहा की बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिस शिवजी महाराज जी के नाम पर ट्रस्ट बनाया गया था आज उन्ही शिव जी महाराज को कुछ भू माफियाओं के कारण तालों में बंद कर दिया गया है अगर सावन की शिवरात्रि तक मंदिर का ताला नहीं खोला गया तो दरवाजे के बाहर क्षेत्र की जनता अनशन करेगी।


इस प्रदर्शन को समर्थन देने वालो में प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप  महानगर अध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट ,जिला कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा , जिला सचिव गुलशन भसीन ,चंद्रशेखर गोस्वामी ,रजनीश गर्ग , मनीष जैन,ललित अग्रवाल , हरपाल सिंह ,राजीव जैन ,विवेक गर्ग ,राहुल अग्रवाल ,शिव प्रकाश ,प्रणय कुमार अखिल गुप्ता, राजू वाधवा अनिल अग्रवाल ,रामचंद्र बंसल ,अनिल भारद्वाज आदि शामिल थे


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत