आज भाजपा जिला कार्यालय पर श्री नरेंद्रमोदी के विजन आत्मनिर्भर भारत पर किसने चर्चा की?

आत्मनिर्भर भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन है- डॉ जयपाल सिंह


 भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता की जिसमें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन आत्मनिर्भर भारत के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है जो भारतवर्ष को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है प्रधानमंत्री जी ने 12 मई 2020 को देश की कुल जीडीपी के लगभग 10% के बराबर 20लाख करोड रुपए से अधिक के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की थी जिसे वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने 13 मई 2020 से 17 मई 2020 के बीच लगातार 5 दिनों में विस्तार से हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग घोषणा की यह न केवल कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारत को आगे रखे हुए हैं बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है इस पैकेज में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए राहत उपायों के अलावा 1.70 लाख करोड रुपए की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी शामिल है आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा के डेढ़ महीने में ही मोदी सरकार एक आत्मनिर्भर भारत अभियान के विचार को पूरी तरह से जमीन पर लाने के लिए काफी आगे बढ़ी है और अब इसके सकारात्मक प्रभाव भी धरातल पर दिखने लगे हैं आज आत्मनिर्भर भारत के तहत उठाए गए कदम सराहनीय है जैसे सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए आर्थिक पैकेज, दबाव का सामना करने वाले msmes को राहत, सूक्ष्म विनिर्माण और सेवाओं की परिभाषा में बदलाव, ग्लोबल टेंडर्स पर रोक, उद्योग और श्रमिकों के लिए ईपीएफ सपोर्ट, एनबीएफसी के लिए आंशिक क्रेडिट गारंटी योजना ऐसी अनेकों योजनाओं के अलावा भी गरीब कल्याण की बहुत योजनाओं का प्रारंभ किया गया है जैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, वन नेशन वन कार्ड, मनरेगा, गरीब कल्याण रोजगार योजना कृषि और किसानों के लिए देश में व्यापक स्तर पर योजनाओं का विस्तार किया गया किसान क्रेडिट कार्ड, स्पेशल लिक्विडिटी फैसिलिटी, वन नेशन वन मार्केट के अंतर्गत अधिनियम और मंडी कानून में संशोधन, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों का फार्मलाइजेशन, प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना, 15हजार करोड रुपए का पशुपालन अवसंरचना विकास कोष, फार्मिंग रिफॉर्म्स इसी के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर रिफंड को भी योजनाओं की सौगात दी गई है जैसे कॉल ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई , सरकारी मार्केट प्लेस पर लिस्टेड प्रोडक्ट पर कंपनियों को निर्माता देश के बारे में जानकारी देना अनिवार्य किया गया फास्ट्रेक इन्वेस्टमेंट, रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया, पीपीपी मॉडल पर हवाई अड्डों का निर्माण, अंतरिक्ष उद्योग, वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा जैसी अनेकों योजनाओं का विस्तार किया गया कोरोना संकट की वजह से देश भर में चौथे चरण के लोग डाउन की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जब राष्ट्र के नाम संदेश दिया तो उन्होंने वोकल फ़ॉर लोकल की वकालत की देश की अर्थव्यवस्था को यदि कोरोना संकट से लड़ते हुए भी मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाए रखना है तो इसका संकल्प हर एक देशवासी को वोकल फोर लोकल को अपनाने के रूप में ही लेना पड़ेगा इसके तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है इससे स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार तो आएगा ही साथ ही स्थानीय उद्यमों को भी लाभ होगा ।देश की अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ होगी और भारत आत्मनिर्भर भी होगा। इसी के साथ साथ भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा 27 मार्च 2020 और 17 अप्रैल 2020 को भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था और उद्योगों को राहत प्रदान करने के लिए कई राहत उपाय की घोषणा की गई प्रेस वार्ता में प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा,जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा मौजूद रहे। सूचनार्थ- लव शर्मा( जिला कार्यालय प्रभारी भारतीय जनता पार्टी )हरिद्वार


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत