विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण

 मानव-जीवन के लिये अमृत है प्रकृति-प्रेम                                      -बादल गोस्वामी 


संतुलन बनाने में जहां पेड़-पौधे लगाना आवश्यक है वही उनकी सुरक्षा करना भी जरुरी है विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री परशुराम पार्क भीमगोड़ा में महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव बादल गोस्वामी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शर्मा के संयोजन में वृक्षारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के परिपेक्ष में महानगर कांग्रेस के महासचिव बादल गोस्वामी व राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप में कहा कि हमारे लिए प्रकृति अनमोल खजाना व अमृत है इसमें निहित पेड़-पौधे व वन्यजीव की सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है जहाँ पशु व्यवसाय के लिए चारापत्ती के पौधे प्रकृति ने दी हैं वही नैसर्गिक सौंदर्य के लिए शोभादार व रोजगार पौधे भी हमे दिए हैं जो मानव जीवन के लिए जीने के आश्रय बन सकते हैं। बादल गोस्वामी ने कहा कि पेड़-पौधे को मित्र के रूप में हमें स्वीकार करना चाहिए ताकि पौधों का संरक्षण हो सके। उन्होंने लोगो से अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरणीय संतुलन बनाने की अपील की।परशुराम पार्क में पौधारोपण करने वालो में वीर गिरि,सोनू गुप्ता,गोविंद भंडारी,सोनू चौहान,शिवम गिरि,सुभम,गिरि,मनोज शर्मा, ने पीपल, आम के पेड़ लगाए आदि ने किया।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत