ठगों से पैसा किसने वापस दिलाया ?

साइबर ठगों से 8लाख से ज्यादा पैसा वापस दिलाया


साइबर ठगी के शिकार हुये लोगों को पुलिस की त्वरितकारवाई के बाद राहत मिली है। साइबर ठगी के शिकार ीपी 800000 से भी ज्यादा पैसा ड़ितों को पुलिस ने आठ लाख से अधिक की रकम वापस कराया गया है। पिछले दिनों महिला चिकित्सक के खाते से चार लाख तथा उसके तीन दिन बाद सेवानिवृत भेलकर्मीसे लाखों की ठगी को साइबर ठगों ने उड़ा दिए थे। लगातार बढ़ रही साइबर ठगी के मामलों पर पुलिस की साइबर सैल ने कारवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैन्थिल अबुदई कृष्ण एसराज के निर्देश पर जनपद के साईबर सैल द्वारा वर्ष 2020 में अभी तक साईबर क्राईम ठगों के शिकार हुए शिकायतकर्ताओ के प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अलग अलग शिकायतकर्ताओं के लगभग 8,20,000 (आठ लाख बीस हजार) धनराशि को वापस कराया गया तथा विगत वर्ष 2019 में भी साईबर सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए लगभग 23,80,000 (तेईस लाख अस्सी हजार)रुपये की धनराशि वापस दिलायी गयी। साईबर ठगों द्वारा शिकायतकर्ताओं को फोन के माध्यम से बैंक कर्मी बनकर तथा आनलाईन शापिंग के माध्यम से खाताधारक के बैंक कार्ड की एंव अन्य जानकारी प्राप्त कर धनराशि को निकाली जाती है। उक्त प्रकार की ठगी को रोकने हेतु जनपद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया एंव अन्य माध्यमों से जनता को जागरुक भी किया जा रहा है


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत