सार्थक पहल समिति ने किसका किया सम्मान ?

सुभाष कपिल कोरोना सेवा योध्दा सम्मानित


आज पत्रकार और समाज सेवी सुभाष शर्मा कपिल को सार्थक पहल समिति द्वारा कोरोना सेवा योद्धा सम्मान प्रदान किया गया, उन्हें यह सम्मान लॉक डाउन के समय लोगों की मदद करने और जनहित कार्यो के लिए प्रदान किया गया है, इस सम्मान मिलने पर वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैय्यर, पुषकर राज कपूर, सचिन शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम शर्मा, श्रीमती पूनम भगत, भाजपा के तरूण नैय्यर, विशाल मूर्ति भट्ट समाजिक कार्यकर्ता अशोक गुप्ता, विमला पांडे, सुरेन्द्र विश्वास, आशीष गोस्वामी, मधुकान्त गिरी, राजीव शर्मा, नीरज मंमगई, निर्दोष मंमगई,शिवम वर्मा, प्रमोद वर्मा , बलराम गिरि कड़क, राजेन्द्र बडोला और मुकेश शर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुभाष शर्मा कपिल को बधाई दी


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

शिक्षा ,स्वास्थ्य ,खाद्य सुरक्षा को कांग्रेस घोषणा पत्र में शामिल करो - राव आफाक