रक्तदान कर बच्चे की जान बचाई

रक्तकोष जिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मी ने अपना फर्ज निभाया


रक्तकोष जिला चिकित्सालय में कार्येरत रजनी चौधरी ने आज आकस्मिक स्थिति में रक्तदान कर बच्चे की जान बचाने का बीड़ा उठाया। हरिद्वार में आज एक थैलेसीमिया के बच्चे को रक्त की आवश्यकता पड़ी तत्पश्चात रजनी चौधरी द्वारा बिना देर करते हुए रक्तदान किया गया उसके साथ ही आज उनका 11 व रक्तदान सम्पन्न हुआ। रजनी चौधरी ने बताया कि वह समाज के प्रति अपनी जिमेदारी को बखूभी समझती है और उनके साथ साथ ब्लड बैंक का हर एक कर्मचारी आकस्मिक स्थिति में व नियमित रक्तदान कर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करता रहता है। उन्होंने कहा कोरोना जैसी वैष्विक माहमारी के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत थैलेसीमिया, हिमोफिलिया, डायलीसिस आदि के मरीजो को उठानी पड़ रही है क्योकि कोरोना के चलते सभी तरह से रक्तदान शिविर कैंसिल कर दिए गये है बहुत कम लोग ही रक्तकोष में रक्तदान करने आ रहे हैं जिस वजह से रक्तकोष में रक्त की उपलब्धता बहुत ही कम होती जा रही है। रजनी चौधरी के साथ साथ आज संजीव, शुभम, ताहिर, राहुल, विकास, मुकेश, मनोज, शादाब आदि ने रक्तदान कर अपना समाज के प्रति अपना धर्म निभाया। इस मौके पर रक्तकोष में डॉ रविन्द्र चौहान, महावीर चौहान, रैना नैयर, राखी जितवान, अक्लीम अंसारी, दिनेश लखेड़ा, मनोज चमोली, चीकू कालरा आदि उपस्तिथ रहे।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत