पुलिस ने 104 लोगों के चालान क्यों काटे ?

मास्क ना लगाने वालों की खैर नहीं                                     सोमवार से अनलॉक-1 में सब कुछ खुलने की बात से लापरवाही करने वालों को आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू होने की याद दिलाते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने अभियान चलाकर बिना माॅस्क के लोगों का चालान काट दिया। अलग अलग स्थानों पर पुलिस ने सौ से अधिक लोगों के चालान काटे। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी प्रवीण कोश्यारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने कई स्थानों पर घूम-घूमकर कुल 104 लोगों के चालान काटे। जिनसे करीब 20 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया। लॉकडाउन में लोगों ने मास्क व सेनेटाइजर जैसे बचाव उपायों को गंभीरता से अपनाया, लेकिन अनलॉक-1 में लगातार लापरवाही की जा रही है। लोग बिना मास्क सड़कों पर निकल रहे हैं। एसएसपी के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने टीम बनाकर जटवाड़ा पुल, कटहरा बाजार, रेलवे रोड, चंद्राचार्य चैक आदि जगहों पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों को रोककर उनके चालान काटे। दिन भर में 104 लोगों को बिना मास्क घूमते हुए धरा गया। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य है। मास्क न पहनने वालों के चालान का अभियान जारी रहेगा।​


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत