मेलाधिकारी ने आज क्या तुड़वाया ?
हरिहरानंद घाट का पार्ट तुुडवाया
मेलाघिकारी दीपक रावत ने आज कुंभ मेला कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया,हरिहरानंद घाट पर गुणवत्ता चेकिंग कर खराब पार्ट को मौके पर ही तुड़वा दिया । खराब गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारी ,ठेकेदार को फटकार लगाई तथा घाट के शीघ्र निर्माण के आदेश दिए।