कुम्भ मेलाधिकारी ने कहाँ निरीक्षण किया ?
मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला भवन के सौन्दर्यकरण कार्य का निरीक्षण किया
मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला नियन्त्रण भवन के सौंदर्यीकरण नवनिर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कुंभ मेला 2021को देखते हुये मेला नियंत्रण भवन की क्षमता को बढ़ाने के लिये सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा,अधीक्षण अभियंता तकनीकी सेल हरीश पांगती इत्यादि थे। दूसरी ओर अपर मेलाधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र द्वारा कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर मेलाधिकारी की मौजूदगी में गुणवत्ता नियंत्रण के लिये जांच हेतु सामग्री का सैम्पल लिया गया। कार्य की गुणवत्ता की थर्ड पार्टी क्वालिटी ऑस्ट्रिया के इंजीनियर द्वारा की गई । इस दौरान मौके पर अधीक्षण अभियंता मेला पांगती,सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अभय सिंह सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।