किसने कहा, गश्त बढाओ ?

 


चोरी का असफल प्रयास 


नगर कोतवाली से कुछ ही दूर भल्ला रोड पर सोमवार की रात में चोरों ने एक कंबल स्टोर का ताला तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन चोरो का प्रयास सफल नही हो पाया। इस घटना के बाद व्यापार मंडल ने गश्त बढ़ाने की मांग की है। नगर कोतवाली के समीप ही भल्ला रोड पर पंडित खादी कंबल भंडार है। सोमवार की रात में चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया। अगली सुबह ताले टूटे देख व्यापारियों के होश उड़ गए। लेकिन दुकान खोलकर देखने पर पाया कि चोरी के प्रयास सफल नही हो पाये। इस मामले में व्यापारी संदीप शर्मा ने बताया कि रात को विष्णु घाट पुल के पार काफी संख्या में असमाजिक तत्व देखे जा रहे हैं। व्यापारियों में भय का माहौल उतपन्न हो रहा है। उनका सत्यापन होना चाहिए। वरना क्षेत्र में कोई बड़ी घटना कभी भी घट सकती है। जिन बाजारों में चैकीदार नहीं है, वहां चैकीदार रखे जाने चाहिए। वहीं सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि गश्त बढ़ा दी गई है।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत