किसका होगा घेराव ?
श्रमिकों की समस्याएं ना
सुलजी तो होगा घेराव
भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री सुमित सिघल ने कहा कि फैक्ट्रियों में सरकार की गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। श्रम अधिकारी भी श्रमिकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कहा श्रमिकों की समस्याओं का समाधान न होने पर संघ श्रम अधिकारियों का घेराव करेगा। रविवार को सिंहद्वार स्थित अपने कार्यालय पर कर्मचारियों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने यह बात कही। इस दौरान सिडकुल की विभिन्न फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन ने बिना कोई नोटिस दिए और बिना कोई वेतन दिए उन्हें कंपनी से निकाल दिया है। जबकि वह इन फैक्ट्रियों में 10-10 साल से काम कर रहे हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने काम कम होने का बहाना बनाकर उन्हें काम से हटा दिया है। ऐसे मुश्किल वक्त पर उनके पास खाने के लिए पैसे भी नहीं है और ना ही प्रबंधन ऐसे मुश्किल वक्त पर कोई सहायता दे रहा है। जिला महामंत्री ने समस्याओं को सुनते हुए कहा कि समय पर मजदूरों को वेतन मिले, इसकी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी और श्रम अधिकारियों की है। कहा महंगाई की मार झेलने के साथ ही मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल पाने से श्रमिकों का शोषण हो रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुए आज ठेका कर्मचारियों और दिहाड़ी पर काम करने वालों पर बहुत बड़ा संकट आया है, लेकिन श्रम विभाग के अधिकारी श्रमिकों की समस्याओं का हल नहीं कर रहे हैं। कहा कि भारतीय मजदूर संघ ऐसी फैक्ट्रियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ जल्द ही आंदोलन करेगा और श्रम अधिकारियों का भी घेराव करेगा। इस मौके पर संदीप कुमार, भारत भूषण, उमेश, मेनपाल, रविद्र कुमार, शंकर कुमार मौजूद रहे।