कौन सा ठेका निरस्त ?
ठेका संचालक और सेल्समैनो
के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अनलाॅक एक के दौरान तय समय के बाद भी दुकान खुलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बुधवार देर शाम ज्वालापुर के रानीपुर झाल स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर छापा मारा। शराब ठेका सायं सात बजे के बाद नियम विरुद्ध तरीके से खुला हुआ था और शराब लेने वालों की लाइन लगी हुई थी। जिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगाई। ठेका संचालक व दो सेल्समैन के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आबकारी विभाग ने उसका लाइसेंस निलंबित कर नोटिस जारी किया है। ज्वालापुर में रानीपुर झाल पर स्थित अंग्रेजी शराब का ठेका रात तक खुलने की शिकायतें लगातार जिलाधिकारी को मिल रही थी। बुधवार की शाम जिलाधिकारी सी रविशंकर ने खुद ही रानीपुर झाल स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर छापा मारा। करीब सवा सात बजे तक भी ठेका खुला हुआ था। ठेके के सेल्समैन आराम से शराब बेचने में व्यस्त थे। यह नजारा देखकर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। जिलाधिकारी के छापे की सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिलाधिकारी ने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र चैहान की तरफ से ठेकेदार राजेंद्र सिंह निवासी गांव सीतापुर, सेल्समैन रोहित व लक्ष्मी चंद्र जोशी निवासी जमालपुर कलां कनखल के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं आबकारी विभाग ने दुकान का लाइसेंस निलंबित करते हुए ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस दिया है। जिला आबकारी अधिकारी पवन सिंह का कहना है कि जवाब संतोषजनक नहीं होगा तब नियमानुसार कार्रवाई होगी।