होटल व धर्मशालाओं की शिकायत किस नेता ने की ?

सरकारी गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप


 होटल व धर्मशालाओ द्वारा नियमो का उल्लंघन कर यात्रियों को ठहराने के संबंध मे भाजपा नेता पूरन पांडे ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत में पूरण पांडेय ने आरोप लगाया है कि उत्तरी हरिद्वार स्थित गली मोहल्ले में खुले अधिकांश होटल धर्मशालाओं द्वारा सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के विपरीत यात्रियों से मनमाना किराया वसूल कर कमरे दिए जा रहे हैं। जिससे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव पर अंकुश लगाने के प्रयासों को पलीता लग रहा है। उन्होंने पत्र में कहा कि दिनभर हाइवे पर फोर सीटर गाड़ियों में 5 से 6 यात्री बिना मास्क बेवजह चक्कर काटते देखे जा सकते हैं। साथ ही शाम होते ही गंगा घाटों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाना व देर रात तक कालोनियों में बेवजह घूमना भी आम बात है। अगर कोई टोकाटाकी करता है तो वह गाली गलोच व हाथापाई पर उतर आते हैं। होटल धर्मशाला संचालकों, मालिकों से शिकायत करने पर वह उच्च संपर्कों का हवाला देकर शिकायतकर्ता को ही धमकाने लगते है। जिस कारण स्थानीय निवासी डरे सहमे रहते हैं। स्थानीय चौकी प्रभारी को सूचना देने पर यथासंभव कार्यवाही व चालान किये जा रहे हैं। परंतु स्टाफ की कमी व मामूली जुर्माने के कारण संचालक बाज नही आ रहे हैं।                                                      


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत