हरिद्वार मे कोरोना संक्रमितो की संख्या पर संशय

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी किये बुलेटिन में हरिद्वार मे  कोरोना के संक्रमित 86 मामले तथाCMO हरिद्वार द्वारा 89 कोरोना संक्रमित मामले ,आखिर 


मामला क्या है ?


जनपद में  89  कोरोना पोजिटिव  मरीज,19कन्टेनमेंट जोन,2978जांच रिर्पोट का इंतजार है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या बढने के साथ ही जनपद हरिद्वार में संक्रमित मरीजों की संख्या 89 है। इसके अलावा चिन्ताजनक पहलू यह है कि करीब तीन हजार सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार प्रशासन के साथ साथ आम लोगों की चिन्ता को बढ़ा रहा है। जनपद के विभिन्न आइसोलेशन केन्द्रों में कुल 106 लोग भर्ती है। जनपद में कुल कन्टेनमेंट जोन घोषित किये गये है। राज्य की कोरोना संक्रमितों की संख्याओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही जनपद हरिद्वार में 89पाॅजिटिव मरीजांे का उपचार जारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार जनपद के मेला कोविड19 अस्पताल में 49 मरीज,सिविल अस्पताल रूड़की में 17,होटल जान्हवी डेल 24 तथा होटल मौर्या रूड़की में 06पाॅजिटिव मरीजों का उपचार जारी है। जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में राज्य के कुल 581व्यक्ति भर्ती है। गुरूवार को कुल 33व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये। जनपद से अब तक कुल 6333 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये,जिनमें से कुल 3317व्यक्तियों की रिर्पोट प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 3269 रिर्पोट नेगेटिव तथा 86 रिर्पोट पाॅजिटिव पाया गया,जबकि 2978सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार किया जा रहा है।जनपद में अब तक 1972व्यक्ति फेसिलिटी क्वारंटाइन किये गये थे,जिनमें से 1317 प्रवासी व्यक्तियों को अवमुक्त किया जा चुका है। जनपद के विकासखण्ड लक्सर में चार,नारसन में तीन,रूड़की में सात,नगरीय क्षेत्र हरिद्वार में दो तथा बहादराबाद में तीन यानि कुल 19 कन्टेनमेंट जोन बनाये गये है। कन्टेनमेंट जोन में पूरी सर्तकता बरती जा रही है।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत