एसएम जेएन पीजी कॉलेज की संबद्धता अगली बैठक तक यथास्थिति रहेगी

संबद्धता के संबंध में निर्णय अगली बैठक मे, तब तक यथास्थिति बनी रहेगी , वर्तमान में हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से बनाई रखी जाए' - महंत रवींद्र पुरी जी                   एस एम जे एन पीजी कॉलेज की प्रबंधन समिति के सचिव महंत श्री रविंद्र पुरी ने बताया कि कॉलेज की संबद्धता के संदर्भ में निर्णय आगामी मीटिंग में लिया जाएगा। आज हुई मीटिंग में संबद्धता के प्रकरण पर यथास्थिति बनाए रखते हुए वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से ही बनाए रखी जाए । मंहत श्री रविंद्र पुरी ने बताया उत्तराखंड के मुख्य सचिव से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत कॉलेज में कार्यरत कार्मिकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के संबंध में ऐसे कार्मिक जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक हो गई है की स्क्रीनिंग के लिए एक कमेटी का निर्माण किया जाएगा जो ऐसे कार्मिकों के क्रियाकलापों की आख्या प्रबंध तंत्र को सौंपेंगीं, जिनको अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा सकती है। चरण पादुका स्थल पर आज एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्रबंध समिति की एक आपातकालीन बैठक आहूत की गई थी इस अवसर पर महंत श्री लखन गिरी , महंत श्री रविंद्र पुरी, महंत श्री राम रतन गिरी, महंत श्री राधे गिरी, महंत श्री नरेश गिरी ,महंत श्री डोंगर गिरी , वरिष्ठ सदस्य आर के शर्मा, डॉ सुनील कुमार बत्रा ,प्राचार्य डाॅ सरस्वती पाठक ,डॉ जे सी आर्य एवं राजकुमार मीटिंग में सम्मिलित थे। मीटिंग के अंत में शहीद सैनिकों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं चीन के द्वारा की गई इस कार्यवाही की घोर भर्त्सना की गई।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत