चीन के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

चीन सरकार का पुतला फूंका और चीनी सामान को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया


भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार मंडल  ने अध्यक्ष श्री वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व  में हरकी पौड़ी चौक पर चीन के विरुद्ध एक विशाल प्रदर्शन किया । जिसमें चीनी सरकार व चीनी सामान का पुतला फूंका गया। इसके बाद भाजपा हरिद्वार मंडल के सभी सदस्य घंटाघर घाट पर गए तथा पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी व जिला महामंत्री विकास तिवारी ने भारत सरकार से यह मांग की, जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की थी कि एक सर के बदले 20 सर लाएंगे उसी प्रकार चीन के सैनिकों के 200 सर लाने की हम माँग करते है। महामंत्री तरुण नैयर व राहुल शर्मा ने कहा कि अगर चीन को जवाब नही दिया गया तो भविष्य में चीन के भड़कावे में आकर नेपाल की तरह अन्य पड़ोसी भी भारत को परेशान करने का कार्य करेंगे। उपाध्यक्ष पूरण पांडेय ने कहा कि चीन क्षेत्र में दादागिरी का साम्राज्य स्थापित करना चाहता है इसके चक्र को तोड़ने हेतु पाक पर दबाव बनाकर पाक के कब्जे वाले कश्मीर को भारत मे शामिल करना चीन पर सटीक प्रहार होगा। इस अवसर पर मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी, दिनेश पांडेय,सुंदर शर्मा,सीताराम बडोनी,मुकेश पुरी,मंत्री श्री देव सोनी,प्रेम राणा,सुरेंद्र मिश्रा,देव महेश्वरी,कोषाध्यक्ष बल्केश राजोरिया,पार्षद गण श्री अनिरुद्ध भाटी,विनीत जौली,अनिल मिश्रा,दीपांशु विद्यार्थी शर्मा,गौरव भारद्वाज,दीपक शर्मा,वार्ध्यक्ष मनोज चौहान,भूषण सुनेजा,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती पूनम मखीजा,महामंत्री अंजू बधवार, श्रीमती अंजू लता, श्रीमती विनीता अरोड़ा, शिवम ठाकुर,मयंक मूर्ति भट्ट, विशाल शर्मा,पंकज धीमान, मनोज सिरोही,डॉक्टर राजकुमार,डॉ राकेश गोयल, मनीष चौटाला,जीत सिंह, संगीत मदान,चंद्रकांत पांडे,गौरव सचदेव,प्रदीप त्यागी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत