ब्रेकिंग न्यूज़ - उत्तराखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित

आज मिले 101 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 2278 अब तक ठीक हुए 1433, हरिद्वार में एक मिला


आज शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 101 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2278 हो गई है।अभी तक 1433 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि मरने वालो की संख्या 27 हो गई है ,आज 01 कोरोना मरीज की मौत का अब तक समाचार है अभी तक मिले मरीजों में अल्मोड़ा 06 , चमोली 07 ,देहरादून 33 ,हरिद्वार 01 ,पौड़ी 02 ,रुद्रप्रयाग 04 ,टिहरी 24 ,उधमसिंह नगर 12 और उत्तरकाशी में 12 मरीज मिले है अब राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2177 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 254 है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 132, बागेशवर 54 , चमोली में 54, चम्पावत में 48 , देहरादून 599 हरिद्वार 255, नैनीताल 361 पौड़ी 95 , पिथोड़ागढ़ में64, रूद्रप्रयाग में 56, टिहरी 370 उधमसिंह नगर में 137और उत्तरकाशी में 53 हो गई ।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत