ब्रेकिंग न्यूज ,इस बार गंगा दशहरा पर क्या नहीं होगा ?

कोई धार्मिक आयोजन नही होगे


हरकी पैड़ी पर गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर स्नान व कोई भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। कोविड-19 के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन और श्री गंगा सभा की बैठक में इस फैसले पर सहमति बनी है। लॉकडाउन के चलते करीब दो माह से धर्मस्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम पर पाबंदी है। यही वजह है कि हरकी पैड़ी पर सुबह व शाम होने वाली आरती में भी आम श्रद्धालुओं का आवागमन करीब दो माह से बंद है। सोमवार को गंगा दशहरा और मंगलवार को निर्जला एकादशी पर्व को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल व एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने रविवार को श्री गंगा सभा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी पर सभी तरह के प्रतिबंध जारी रखने का फैसला लिया गया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान, पूजन, अनुष्ठान आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित न करने पर भी सहमति बनी है। बैठक में सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, शहर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, श्री गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ आदि शामिल हुए।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत