भाजपा पार्षद घरना क्यो देगे ?
बैरागी कैम्प से स्टोन क्रेशर हटाने की मांग
बैरागी कैम्प से स्टोन क्रेशर हटाने की मांग को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन हरिद्वार। भाजपा के कुछ पार्षदों ने कनखल के बैरागी कैंप में लगाए गए स्टोन क्रशर को हटाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में एक सप्ताह में क्रेशर हटाने के आदेश नही करने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। भाजपा के चार पार्षदों ने सोमवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी है कि बैरागी कैंप में बस्ती के बिल्कुल बराबर में एक स्टोन क्रेशर लगाने की अनुमति जिलाधिकारी की ओर से दी गई थी। आबादी वाले क्षेत्र और बिल्कुल गंगा किनारे स्टोन क्रशर लगने से धूल मिट्टी उड़ने से लोग बीमार हो रहे हैं। यहां के रेहड़ी आदि लगाने वाले लोगों की आजीविका पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में मार्च माह में भी मांग पत्र दिया था। लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर क्रशर को हटाने के आदेश नहीं किए गए तो वे स्थानीय लोगों के साथ धरना देने को करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में पार्षद सचिन अग्रवाल, प्रशांत सैनी, शुभम मैंदोला, नितिन शर्मा आदि रहे।
राजनाथसिह की वर्चुअल रैली
रक्षा मंत्री द्वारा दिए गए संकल्प को पूरा करने के लिए जुटने का आहवान हरिद्वार। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चैहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से दिए गए संकल्प के लिए जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कोरोना आपदा में राष्ट्र के लिए तन-मन धन के साथ लगे रहें। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली को सुना। जिलाध्यक्ष डॉ. चैहान ने बताया कि जिले में सात केंद्रों के अतिरिक्त, मंडल, शक्ति केंद्रों व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने फेसबुक लाइव के माध्यम से रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान स्वदेशी अपनाने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला महामंत्री विकास तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, जिला मंत्री अनामिका शर्मा, लव शर्मा, मोहित वर्मा, आशीष झा आदि मौजूद थे ।