भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेयर के खिलाफ क्यों प्रदर्शन किया ?

भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार मेयर पर निष्क्रियता का आरोप लगाया


 


भाजपा सप्तऋषि मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था व कीटनाशकों के छिड़काव कराने हेतु राठी चौक पर प्रदर्शन किया।  मंडल  कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि माननीय मंत्री मदन कौशिक जी के हर संभव सहायता के आश्वासन के बाद भी मेयर साहिबा घर से निकलने को तैयार नही है, मेयरपति अशोक शर्मा जो आये दिन अपनी अति सक्रियता दिखाते थे,इस आपदा में अब तो वह भी नजर नहीआ रहे हैं। महामंत्री तरुण नैयर व पूरण पांडेय ने कहा कि मानसून सर पर है व सभी नाले गंदगी से भरे पड़े हैं,बरसात का पानी शहर में तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है परंतु मेयरसाहिबा ही जब सोई हुई हों तो निगम क्यों नाला सफाई की तकलीफ उठायेगा। राहुल शर्मा ने कहा कि पूरे शहर ने देखा कि गायत्री विहार के निवासियों ने स्वयं पूरा नाला साफ कर मेयरसाहिबा के दावों की पोल खोलकर रख दी,उन्होने कहा कि अब डेंगू सहित अन्य बीमारियां मुह बाये खड़ी हैं परंतु शहर में कीटनाशकों के छिड़काव का दूर तक पता नही। इस अवसर पर मुकेश पुरी,विकल राठी,देव माहेश्वरी,प्रेम राणा,संगीत मदान,सुंदर शर्मा,बलकेश राजोरिया,योगेश दिनकर,राजेश कश्यप,भास्कर जोशी,विकास कुमार,विकास दुबे,प्रवीण कश्यप आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत