भा ज पा के 39 नेता हुए आजाद
भाजपा नेता होम क्वारंटीन मुक्त
हरिद्वार के बहुचर्चित राशन वितरण कार्यक्रम में सम्मलित हुए भाजपा नेताओ को 14 दिन का होम क्वारटीन किया गया था ज्ञात हो कि राम लीला भवन हरिद्वार में गत 26 मई को राशन किट वितरण का कार्यक्रम हुआ जिसमें पहुंचा एक लाभार्थी पंडित खेम चन्द्र कोरोना पोजिटिव पाया गया जिससे हड़कंप मच गया, प्रशासन ने उस कार्यक्रम में शामिल हुए 39 लोगों की सूची बनाकर होम क्वारंटाइन रहने का आदेश जारी कर दिया इस सूची में भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, महामंत्री तरुण नैय्यर, मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक , पार्षद अनिरुद्ध भाटी, अनिल मिश्रा चंद्रकांत पांडे, महेश गौड ,राहुल शर्मा, अनिल वशिष्ठ, विकल राठी, कमल बृजवासी, पूरनपाण्डे, दीपक शर्मा, सुमित श्रीकुंज,वीरेंद्र चड्ढा,अनिल ठाकुर, प्रदीप कालरा, बलकेश राजोरिया, सुनील मिश्र, मोहित कुमार ,पी ए , पार्षद ललित रावत, दिनेश पांडे, पूनम माखीजा, , सौरभ शर्मा, संगीत मदान , विकास कुमार, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वामी देवानन्दसरस्वती, साध्वी विशेश्वरी, चिन्मयानन्द बापू मौजूद थे।