बाल विज्ञान कांग्रेस ने पर्यावरण दिवस मनाया

पर्यावरण दिवस मनाने का महत्व बताया 


 राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा वेबिनार के माध्यम से पर्यावरण दिवस मनाया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए जनपद समन्वयक सुभाष चन्द्र शर्मा ने पर्यावरण दिवस मनाने के महत्व के बारे में बताया इस बार कोविद 19 के चलते प्रदूषण कुछ कम हुआ है तो समय है प्रकृति को समझने का, सोशियल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे व्हाट्स एप, फेसबुक, जूम एप आदि के माध्यम आयोजित इस वेबिनार में वैज्ञानिक सारोकार से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया आरम्भ में गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय के प्रोफेसर डा पी पी पाठक ने पेय जल के संरक्षण का महत्व बताते हुए आर ओ के प्रयोग को कम या बंद करने की बात कही हरिद्वार में जल शुद्ध है इसलिए आर ओ की आवश्यकता नहीं है वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैय्यर, भेल के शिक्षा अधिकारी के एन पांडे, वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र शर्मा, पत्रकार संजीव शर्मा शिक्षक बिन्देशवरी तिवारी, यूकोस्ट से विकास नौटियाल, सोमनाथ पाठक, नीरज, पी के वर्मा, आचार्य योगेश समाजिक कार्यकर्ता मधुकान्त गिरी आदि के संदेश उमेश बहुगुणा द्वारा पड़े गये उमेश बहुगुणा ने उनका आभार व्यक्त किया, सभी ने जैव विविधता बनाये रखने का संकल्प लिया


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत