आज उद्योग सुविधा केंद्र का उद्घाटन हुआ

 


उद्योग सुविधा केंद्र से उद्योग एवं लेबर दोनों का फायदा होगा  - सी रवि शंकर जिलाधिकारी हरिद्वार


 


जिलाधिकारी हरिद्वार ने आज विकासभवन रोशनाबाद के सामने इंदिरा अम्मा भोजनालय परिसर में ‘‘उद्योग सुविधा केन्द्र’’ का दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर शुभारम्भ किया।


इस संबंध में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में उद्योग सुविधा केन्द्र उद्योग एवं कामगारों के बीच सेतु का कार्य करेगा। उन्होंने इसे बेरोजगारों के लिए स्वर्णिम अवसर बताते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छा विचार है जिसके क्रियान्वयन में गम्भीरता दिखानी होगी। आने वाले समय में इससे उद्योग एवं लेबर दोनों को फायदा मिलेगा। अन्य राज्यों से लाॅकडाउन अवधि में उत्तराखण्ड वापस आने वाले कामगारों के लिए यह योजना अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन का लक्ष्य है अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना। उद्योग सेवा केन्द्र में कोई भी बेरोजगार व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। रजिस्ट्रेशन में अपने कार्यानुभव, स्किल इत्यादि की जानकारी भरकर दी जाएगी, जिसका आॅनलाइन रिकार्ड मेंटेन रखा जाएगा तथा औद्योगिक संस्थानों में मांग के अनुसार पंजीकृत व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा जिलाधिकारी को शाॅल औढाकर तथा तुलसी पौधा भंेट कर सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी ने औपचारिक रूप से सुविधा कार्ड वितरण प्रारम्भ किया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती अंजनी रावत, श्री हरेन्द्र गर्ग, श्री जगदीश पाहवा, श्री राज अरोड़ा, श्री गौरव भसीन, श्री अनिल तनेजा, सिडकुल मैन्युफैकचरिंग एसोशिएसन, पीएचडी चैम्बर, विशलाइफ, एमएसएमई के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। प्रेस विज्ञप्ति-2 हरिद्वार। सचिव लोकसेवा आयोग हरिद्वार श्री राजेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड लोकसेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती के चयन सम्बन्धी प्रकरणों में जिनमें कार्यवाही पूर्व में गतिमान है एवं कोविड-19 के कारण हुए लाॅकडाउन से बाधा उत्पन्न हुई है, आयोग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि सीधी भर्ती के सभी गतिमान प्रकरणों में शीघ्रताशीघ्र चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। वर्तमान मंे आयोग स्तर पर राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया-2017, अर्थ एवं संख्याधिकारी परीक्षा-2018, उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) परीक्षा-2019 सहायक वन संरक्षक परीक्षा - 2019, उत्तराखण्ड सचिवालय/उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग अपर निजी सचिव परीक्षा -2017, मा0 उच्च न्यायालय अधिष्ठान के अन्तर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी, टाईपिस्ट, अनुवादक, सहायक लाइब्रेरियन, परीक्षा-2014, मा0 उच्च न्यायालय अधिष्ठान के अन्तर्गत वैयक्तिक सहायक परीक्षा-2019 के सीधी भर्ती के प्रकरण गतिमान है। आयोग द्वारा भर्ती सम्बन्धी समस्त प्रकरणों में वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही कार्यवाही का प्रयास किया जा रहा है तथा उक्त सीधी भर्ती प्रकरणों में साक्षात्कार/मुख्य परीक्षा/टंकण परीक्षा/आशुलेखन परीक्षा के कार्यक्रम अभ्यर्थियांे के सूचनार्थ जारी किए जाएंगे।(सूवि)


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत