आज भीमगोडा - खरखड़ी में किसके खिलाफ प्रदर्शन हुआ ?
भीमगोडा - खरखड़ीके व्यापारियों ने चीन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया
आज भीमगोड़ा खरखड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री ने चीन सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए चीनी सामान के बहिष्कार का निर्णय लिया । इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि चीन ने एक बार फिर हमारी पीठ में छुरा घोंपा है। शांति का संदेश देकर हमारे सैनिकों की हत्या की है हम उसके इस कृत्य की निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि चीन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। महामंत्री गौरव सचदेवा ने कहा कि हम चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे , इस संदेश को हम जन-जन तक पहुंचाएंगे । प्रदर्शन के उपरांत उपस्थित व्यापारियों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी