तेरह सौ प्रवासी कहां से आएंगे? जाने

तेरह सो प्रवासियों की श्रमिक ट्रेन आज आएगी


1300 सौ प्रवासियों की "श्रमिक ट्रेन"आज पहुंचेगी। लोक डाउन खत्म होने की समय सीमा जैसे जैसे समाप्त हो रही है,राज्य सरकार द्वारा प्रवासियों को लाने का सिल भी तेज होता जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा बसो के अलावा टेªनों के जरिये भी देश के विभिन्न राज्यों से प्रवासियों को लाया जा रहा है। मंगलवार को दो विशेष श्रमिक टेªनों के जरिये 2600 सौ से अधिक प्रवासी यहां पहुचे,इन सभी का चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा जांच के बाद उनके गृह जनपदों के लिए बसों के जरिये भेजा गया। इसके अलावा गुरूवार को सुबह तीसरी विशेष श्रमिक टेªन जो कि बंगलौर से हरिद्वार पहुचेगी। बंगलौर से आने वाली विशेष श्रमिक टेªन में 1341प्रवासी आ रहे है। इनमें टिहरी के 690,पौडी के 136,देहरादून के 207,चमोली के 84,रूद्रप्रयाग के 98,हरिद्वार के 43लोगों के अलावा उत्तरकाशी जनपद के 83लोग शामिल है। इन सभी को सुबह रेलवे स्टेशन से 60 से अधिक बसों के जरिये उनके गृह जनपदों के लिए भेजा जायेगा। दूसरी ओर मंगलवार देर रात सूरत से पहुची श्रमिक टेªन के करीब 1400प्रवासियांे को नगर के चार वैंकट हाॅल में रखा गया,जिन्हें बुधवार सुबह बसों के जरिये उन्हें उनके गृह जनपदों के लिए भेजा गया। इसके अलावा राजस्थान से बसों के जरिये आये लोगों की जांच के बाद भल्ला काॅलेज मैदान से बसों के जरिये उन्हें उनके गंतव्य की ओर भेजा गया।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत