फर्जी दरोगा पकड़ा गया

पकड़ा गया फर्जी दरोगा चोर निकला
ज्वालापुर और शिवालिकनगर की चोरी की दो घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी के पास से हजारों की नगदी व दो मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर पुलिस ने 
 मुखबिर  की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 17 हजार की नगदी सहित दो मोबाइल बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम साकिर पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम इक्कड खुर्द पथरी हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसी ने 09 मई को एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र की दोनों महिलाओं को फोन कर दरोगा बनकर उन्हें सिंहद्वार, कनखल थाने और ज्वालापुर बुलाकर पीछे से ग्राहक सेवा केन्द्र का ताला तोड कर हजारों की नगदी चोरी करने तथा 12 मई को शिवालिकनगर रानीपुर स्थित अर्नव मेडिकल स्टोर स्वामी रजनीश सैनी को फोन कर दरोगा बनकर रानीपुर थाने दवा लेकर बुलाया था। लेकिन उस वक्त वह घर पर था, जिसका लाभ उठाते हुए उसके मेडिकल स्टोर के गल्ले का ताला तोड कर हजारों की नगदी उड़ाई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश सिंह देव के अनुसार दरोगा बनकर एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र और शिवालिकनगर मेडिकल स्टोर से चोरी करने वाले फर्जी दरोगा को गिरफ्रतार कर लिया है।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत