पहली "श्रमिक ट्रेन" हरिद्वार पहुंची

 


जिलाधिकारी सी रविशंकर, एडीएम ललित नारायण मिश्र, पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर बंदोबस्त का जायजा लिया


आज पुणे महाराष्ट्र से 12सौ प्रवासियों को  लेकर पहली "श्रमिक ट्रेन" हरिद्वार पहुंची तो रेलवे अधिकारियों,कर्मचारियों,प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के अतिरिक्त समाजसेवियों ने उनका स्वागत किया।
 जिलाधिकारी  सी रवि शंकर अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र पुलिस अधिकारियों के साथ  स्वयं बंदोबस्त का जायजा लेने पहुंचे। प्रवासियों के ट्रेन से उतरते वक्त से स्वास्थ परीक्षण के बाद बसों में बैठाने तक सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।
 कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रियों के स्वास्थ्य की थर्मल स्क्रीनिंग जांच हुई। इस प्रक्रिया में दो लोग संदिग्ध पाए गए उन्हें हरिद्वार के एक होटल मैं क्वारंटीन किया गया  तथा शेष प्रवासियों को उनके जनपदों में अलग-अलग बसों से रवाना कर दिया।
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन एवं समाजसेवियों ने  फल और खाने की व्यवस्था कराई।



Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत