नर सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम जारी


मिशन की सेवाएं  कोविद 19 में बहुत ही  उत्कृष्ट     कुसुम चौहान एसडीएम, हरिद्वार


श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखलने दूसरे चरण में आज बीएचईएल केपास विष्णु लोक कॉलोनी में 200 परिवारों को खाद्यान्न बांटा इस तरह मिशन अपने दूसरे चरण में 1000 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित कर चुका है
 इस अवसर पर पहुंची कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम हरिद्वार कुसुम चौहान ने कहा कि राम  कृष्ण मिशन की सेवाएं कोविंद उन्नीस में बहुत ही उत्कृष्ट हैं। चिकित्सीय सेवाओं के साथ साथ जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध करा के मानव धर्म का पालन किया है कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन के सचिव स्वामी नित्य सुधानंद महाराज ने कहां की देश भर में जहां भी मिशन की शाखाएं हैं गरीबों को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है जिला नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव ने  मिशन द्वारा अब तक 6000 परिवारों को राशन वितरण कार्यक्रम की सराहना की मिशन के नर सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक  डॉक्टर शिव कुमार  ने क हा कि प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है हम सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं
 इस अवसर पर मिशन के स्वामी अनिधया नंद जगदीश महाराज, ब्रह्मचारी सरोज  बीइग भगी रथ के संयोजक शिखर पालीवाल जयदेव , जनार्दन,गोकुल सिंह मौजूद थे।


 


 


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत