मुख्यमंत्री कोष में मिले दान का ऑडिट हो

  किसने की बिजली-पानी के बिलों को माफ करने की मांग ?
उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कार्यकारिणी के साथ बैठक की इसमें कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और बचाव पर चर्चा हुई यह भी कहा गया कि समस्त कार्यकर्ता घरों पर रहकर ही अपने काम करें और जितना संभव हो दूसरों की मदद करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोष में जितना धन दान आया है उसका ऑडिट होना चाहिए ,सभी उत्तराखंड प्रवासी मजदूरों की तुरंत घर वापसी कर उनके घरों तक पहुंचाया जाए।सरकार शीघ्र ही श्रमिकों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करें उन्होंने कहा कि श्रम विभाग और सिडकुल उद्यमियों के मिलीभगत से कर्मचारियों का शोषण हो रहा है तभी तो अभी तक अप्रैल माह का वेतन भी नहीं मिला है ।उन्होंने कहा की धार्मिक संस्थान बंद पड़े हैं और शराब के ठेके खोल दिए हैं उक्रात नेता ने कहा कि सरकार मध्यम वर्ग के लोगों के 3 माह के बिजली पानी बिल माफ करने की घोषणा करें बैठक में एम डी शर्मा जैसलसिंह ,जयंत अमोली,विवेक कुमार,मनोज कुमार प्रदीप कुमार, शुभम अग्रवाल आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत