लंगर जारी रहेगा

कोई भूखा नहीं रहेगा


वेद निकेतन धाम भूपतवाला हरिद्वार के सामने गंगा पार स्थित चमगादड़ घाट के पास झोपड़ी बनाकर आश्रम वह गौशाला चला रही माता गंगा देवी कई दिनों से निरंतर लगभग 400 जरूरतमंदों को सुबह चाय और दोपहर को खाना वितरित कर रही हैं।
 माता के शिष्य  को उम्मीद थी कि स्थानीय प्रशासन उनके द्वारा चलाए गए लंगर में कुछ सहयोग करेगा लेकिन लोक डाउन का दूसरा चरण समाप्त हो गया है आज तक स्थानीय कोई अधिकारी कर्मचारी इधर झांकने तक नहीं आया उधर माता गंगागिरी ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्रीजी के कथन को साकार करने के लिए कि कोई भूखा ना रहे हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा।.


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत