कवारटीन रवाना
उत्तरी हरिद्वारके क्वारटीन रवाना
आज उत्तरी हरिद्वार के भीमगोडा क्षेत्र में लगभग 40 दिनोंसे फसे 103 क्वारटीनो कोसिटी मजिस्ट्रेट जीवन लाल ने उत्तराखंड परिवहन निगम की चार बसों द्वारा रवाना किया । खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इनमें 76 क्वारटीन पंजाब सिंध क्षेत्र में तथा 27 क्वारटीन कुम्हार धर्मशाला में एक सवा महिने से ठहरे हुए थे प्रशासन द्वारा इन्हें उत्तर प्रदेश सीमा पर पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है जहां इन्हें उत्तर प्रदेश की बसों द्वारा ले जाया जायेगा