कौन सा बाबा ऐसा जो बिना प्रचार करता जनसेवा

हरिद्वार के भूपतवाला स्थित पुराने आरटीओ ऑफिस के पास शिवनगर वाली गली में बंसी वाले अन्नपूर्णा आश्रम को कौन नहीं जानता ?आश्चर्य की बात है कि हरिद्वार के किसी साधु -फक्कड़ -गरीब -आदमी से पूछे कि बंसी वाला बाबा कौन है? तो तुरंत वह बता देगा उसका पता !साथ में  यह अवश्य  कहता है कि बाबा बहुत सीधे सरल स्वभाव के  संत हैं। बाबा ने यहां जब से आश्रम की स्थापना की है  तब से निरंतर जन सेवा में अ गरणीय रहे हैं प्रतिदिन लगर लगाकर सैकड़ों लोगों को भोजन वितरण कराने वाले बाबा  ने कारोना संकट को देखते हुए अन्न के भंडार खोल दिए हैं लॉक डाउन के कारण सोशल डिस्टेंस की वजह से अब भोजन बनाकर हरिद्वार में जगह-जगह फसे लोगों को प्रशासन के द्वारा पहुंचा जा रहा है आश्रम के प्रबंधक श्री विपन ने बताया कि संस्था द्वारा कई आश्रमों और प्रशासन को सहायता दी गई है प्रचार-प्रसार के दूर बाबा नर सेवा को धर्म मानते हैं।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

शिक्षा ,स्वास्थ्य ,खाद्य सुरक्षा को कांग्रेस घोषणा पत्र में शामिल करो - राव आफाक