कथित दरोगा की तलाश जारी

  दरोगा बन के थाने बुलाया पीछे उसका माल उड़ाया        


ज्वालापुर क्षेत्र में अलग ही तरीके से चोरी का मामला सामने आया है। एक युवक ने खुद को दारोगा बताकर एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र पर फोन किया और फिर बाद में वहां का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी उड़ा ली। ज्वालापुर के आर्यनगर चैक पर एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र है। यहां की संचालिका का मोबाइल नंबर लेकर एक युवक ने कॉल की और खुद को दारोगा बताते हुए उन्हें धमकाया। इसके बाद उसने कहा कि उसे उनके खिलाफ शिकायत मिली है, थाने आकर उनसे मिले। उसके बुलाने पर संचालिका केंद्र के क्लर्क को लेकर आनन-फानन में कनखल थाने पहुंची। इस बीच शातिर युवक ने ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर 39 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर लिया। ग्राहक सेवा केंद्र में हुई इस चोरी का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत