करोना पॉजिटिव मिलते ही कहां मचा हड़कंप

 


ग्रीन जोन उत्तरकाशी में मिला करोना का पहला मरीज


  उत्तराखंड में  करोना संक्रमित की संख्या लगातार    बढ़ती जा रही है आज सुबह ग्रीन जोन उत्तरकाशी उत्तराखंडजनपद में एक करोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया । उत्तरकाशी का यह पहला मामला है इसके साथ अब प्रदेश में करोना संक्रमितो की संख्या 68 हो गई है।
 उत्तराखंड में शनिवार से मिलने वाले पांचों करोना पॉजिटिव बाहरी जनपदों से उत्तराखंड में आए हैं। यह 32 वर्षीय युवक गुजरात के सूरत से हाल मे यहां आया है। विदित हो कि शनिवार को उधम सिंह नगर में जो चार मामले करोना पॉजिटिव  पाए गए थे वह भी बाहरी प्रदेशों से आए थे।उत्तरकाशी के सीएमओ ने कहा कि डूडा क्षेत्र निवासी युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को   कवारटीन किया जाएगा।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

जिलाधिकारी संग एसएसपी ने किया स्थानीय भ्रमण कोविड-19 पालन कराने के निर्देश