जबरन फीस जमा करवाने का आरोप
शिकायत पर दो स्कूलों को नोटिस जारी
प्रदेश सरकार के आदेश के बाद भी लॉकडाउन कीअवधि में कुछ निजी स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश को ठेंगा दिखाकर अभिवावकों पर दबाव बनाकर हाफ इयरली चार्ज जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं। इस मामले में उप खंड शिक्षा अधिकारी ने दो पब्लिक स्कूलों को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर दस्तावेजों के साथ कार्यालय में तलब किया है। समय अवधि तक नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर स्कूल पर कार्रवाई को चेतावनी दी गई है। उप खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद दीप्ति यादव के मुताबिक लॉकडाउन के समय में निजी स्कूलों को आदेशित किया गया था कि ट्यूशन फीस के अलावा अन्य चार्ज न लिए जाएं। न ही स्कूल से छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पठन पाठन रोका जाए। क्योंकि अभिभावक लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। स्वेच्छा से फीस जमा करने वाले अभिभावक फीस जमा कर सकते हैं। दीप्ति यादव ने कहा कि रोशनाबाद और कनखल के दो निजी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत पर प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। छात्रों से हाफ इयरली चार्ज जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था। दो दिन में अगर जवाब नहीं मिलता है तो सीईओ को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा।