हरिद्वार के लिए बड़ी खबर
मेला अस्पताल स्थित Covid-19 सेंटर में भर्ती ज्वालापुर का सोनू अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है जिसे आज बृहस्पतिवार कोअस्पताल से छुट्टी मिल गई। अब युवक अगले 14 दिन तक अपने घर में ही होम कोरोंटाइन रहेगा।
Covid-1 सेंटर की मेहनत रंग लाई बुधवार देर शाम पाओ ढोई का 24 वर्षीय युवक की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई। युवक की पिछली सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाई गथी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में 24 घंटे में जांच के लिए दूसरा सैंपल भेजा। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। आपको बता दें कि युवक को बीते 8 अप्रैल को Covid-19 सेंटर मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक पूर्व में छाती के संक्रमण से पीड़ित था ,इसलिए कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के चलते इलाज पर रिस्पांस नहीं कर पा रहा था।