धर्मशाला प्रबंधक ने किसे नहीं ठहराया ?
बिना मेडिकल परीक्षण धर्मशाला में नहीं ठहराएंगे
हरिद्वार में विभिन्न स्थानों के लोग आ रहे हैं जिन्हें स्वास्थ्य आदि परीक्षण के उपरांत भेज दिया जाता है इसी के साथ जिनके जाने की व्यवस्था नहीं हो पाती उन्हें कुछ निर्धारित स्थानों पर ठहरा दिया जाता है इसीके चलते आज भीमगोङा क्षेत्र की एक धर्मशाला में सात- आठ अल्पसंख्यको को ठहराया गया तो प्रबंधक ने ठहराने से मना कर दिया कहां कि बिना मेडिकल परीक्षण के हम यहां नहीं ठहरा सकते क्योंकि धर्मशाला में 40 -50 परिवार स्थाई रूप से रहते हैं जिसका कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया उनका कहना था कि हरिद्वार नगर निगम बाइलाज में कोई अन्य नगर क्षेत्र में रात्रि विश्राम नहीं कर सकता।