निरंजनपुर मंडी से खरीदें 75 रूपये किलो प्याज।


निरंजनपुर मंडी से खरीदें 75 रूपये किलो प्याज।


                 दून में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। पिछले कई दिनों से रेट 120 रुपये प्रति किलो तक थे। निरंजनपुर मंडी में आज से दो काउंटर लगाए गए हैं। इनमें 75 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचा जा रहा है।   मंडी परिसर की अन्य दुकानों में प्याज दो दामों में बिक रहा है।  80 रुपये किलो और100 रूपये किलो। यह दो काउंटर पीएल चड्ढा ट्रेडर्स सी-42 और गुलशन ट्रेडिंग कंपनी सी-15 पर लगाए जा रहे हैं। सुबह 10 बजे से यहां प्याज बिकना शुरू हो गया था। मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने बताया कि प्याज के दामों में कमी न आने के कारण डिमांड में कमी आ रही है। ऐसे में व्यापारी भी प्याज मंगवाने से कतरा रहे हैं।  इसके चलते मंडी समिति ने व्यापारियों को प्रेरित कर आवक बढ़ाने को कहा है। 



Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत