एक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज नाम काटे गये


एक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज नाम काटे गये


                 दून में प्रशासन ने 70 हजार से अधिक नाम मतदाता एक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज मिला। कई लोग दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं उनके नाम काटे गए। मृत पाए गए लोगों के नाम भी मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। शनिवार को राजनीतिक दलों के  साथ की गई बैठक में यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामजी शरण शर्मा ने दी।जिला निर्वाचन कार्यालय में हुई बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि  2019 तक देहरादून की 10 विधानसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 33 हजार 960 थी। जो सत्यापन के बाद घटकर 13 लाख 63 हजार 549 रह गई है। बैठक में सहायक मतदेय स्थलों को पूर्ण मतदेय स्थल बनाने, मतदेय स्थलों में संशोधन के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। इसके तहत मतदाताओं को भौगोलिक स्थिति के अनुसार अन्यत्र शिफ्ट करने पर बल दिया गया। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत